विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ लगाई रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात

कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे टीम के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे टीम के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ लगाई रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात

रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ दौड़ लगाते हुए विराट कोहली( Photo Credit : https://twitter.com/imVkohli)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि पूरी टीम की फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. विराट ने फिटनेस को नए आयाम दिए हैं. वे सिर्फ प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए भी फिटनेस का पैमाना तय कर रहे हैं. कोहली ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उनके लिए कंडीशनिंग सत्र में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे करना लगभग नामुमकिन सा होता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ICC World Test Championship: शिखर पर विराजमान टीम इंडिया, यहां देखें टॉप 10 टीमों की पूरी लिस्ट

कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे टीम के साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे ग्रुप कंडीशनिंग करना पसंद है और जब जड्डू (जडेजा) ग्रुप में हो तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है." बताते चलें कि टीम इंडिया ने रविवार को अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें- Video: जसपाल भट्टी 20 साल पहले ही विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कर चुके थे टीवी शो, महाराष्ट्र बवाल के बाद Video Viral

बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया का अगला कार्यक्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ तय है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में और तीसरा मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानी वाली इस टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने बांधे सौरव गांगुली के तारीफों के पुल, बोले- दादा की अगुवाई में होंगे जबरदस्त बदलाव

टी20 सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी. पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Rishabh Pant Virat Kohli Cricket News india-vs-bangladesh Sports News Ravindra Jadeja Team India Captain Virat Kohli virat kohli twitter
Advertisment