Koffee with Karan में पांड्या और राहुल की घटिया हरकतों पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

कोहली ने कहा कि पांड्या और राहुल ने शो पर जो कुछ भी कहा, वह उनके निजी विचार थे.

कोहली ने कहा कि पांड्या और राहुल ने शो पर जो कुछ भी कहा, वह उनके निजी विचार थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Koffee with Karan में पांड्या और राहुल की घटिया हरकतों पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

प्रतीकात्मक तस्वीर

टीवी शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) पर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल इस समय काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने शो पर करण जौहर से बातचीत के दौरान बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने पांड्या और के.एल. राहुल को जमकर फटकार लगाई थी.

Advertisment

इस पूरे मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. कोहली ने कहा कि पांड्या और राहुल ने शो पर जो कुछ भी कहा, वह उनके निजी विचार थे. विराट ने कहा कि वे फैसले का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में पांड्या और राहुल के खेलने पर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है, जिसका वे इंतजार कर रहे हैं.

टीम के दो खिलाड़ियों की घटिया हरकत की वजह से टीम पर पड़ने वाले प्रभाव के सवाल पर कोहली ने कहा कि टीम के नजरिए से खिलाड़ियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आएगा. हमारी भावनाओं का उस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. विराट ने कहा कि बीसीसीआई के फैसले के बाद ही संयोजन के बारे में विचार किया जा सकेगा.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli hardik pandya bcci kl-rahul karan-johar Koffee With Karan
Advertisment