logo-image

विराट कोहली ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बने, टॉप पर पहुंचने के लिए इन दिग्गजों से होगा सामना

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट कोहली को इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ना होगा. विराट कोहली इस रेस में अब तक दो महान बल्लेबाजों को पछाड़ चुके हैं.

Updated on: 13 Aug 2019, 09:12 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली से आगे अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए थे, जबकि विराट 11406 रन बना चुके हैं. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा खेली गई पारियों में काफी बड़ा अंतर है. जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली ने 238 मैचों की 229 पारियों में 59.72 की औसत से 11406 रन बना चुके हैं. औसत के लिहाज से देखा जाए तो विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के मुकाबले काफी तेजी से रन बना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर जताई यह इच्‍छा, यूजर्स बोले नहीं हो सकती पूरी

हालांकि, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट कोहली को इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ना होगा. विराट कोहली इस रेस में अब तक दो महान बल्लेबाजों को पछाड़ चुके हैं. विराट ने भारत के दो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10889 रन) और सौरव गांगुली (11363) को रनों के मामले में पछाड़ दिया है. वनडे क्रिकेट में दुनिया के दस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी विराट से आगे दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (11579), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (11739), श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (12650), सनथ जयसूर्या (13430), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (13704), कुमार संगाकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर हैं.

ये भी पढ़ें-  Ashes 2019: दूसरे टेस्‍ट से पहले जोफ्रा आर्चर ने ऑस्‍ट्रेलिया को दी चेतावनी, जानें क्‍या कहा

फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में काफी तेजी से छलांग लगा सकते हैं. विराट अभी टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में 8वें स्थान पर हैं लेकिन वे जल्द ही 6ठें स्थान पर आ सकते हैं. विराट को जैक कैलिस (11579) को पीछे छोड़ने के लिए 173 रन और इंजमाम को पीछे छोड़ने के लिए 333 रनों की जरूरत है. संभवतः विराट कोहली अपने इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे तो वे जल्द ही इस लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच जाएंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत का अगला वनडे मैच 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला जाएगा, जब वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर आएगी.