logo-image

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए हेडिंग्ले में ट्रेनिंग शुरू की

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए हेडिंग्ले में ट्रेनिंग शुरू की

Updated on: 22 Aug 2021, 11:05 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए हेडिंग्ले पहुंच गई है और उसने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।

भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी और उसकी नजरें अगले मुकाबले को भी जीतने पर है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर भारतीय टीम के अभ्यास की खबर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा, टर्निग द हीट एट हेडिंग्ले।

टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन मौजूद रहे।

इन खिलाड़ियों को हेडिंग्ले में एक भी टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां आखिरी बार टेस्ट मैच 19 साल पहले 2002 में खेला गया था। उस वक्त का कोई भी खिलाड़ी मौजूदा भारतीय टीम में शामिल नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.