अंडर 19 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें कौन कौन है टीम में शामिल

अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्‍व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. प्रियम गर्ग को टीम की कमान दी गई है, वहीं आगरा के रहने वाले ध्रुव चंद जुरेल विकैट कीपर और उपकप्‍तानी का जिम्‍मा संभालेंगे.

अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्‍व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. प्रियम गर्ग को टीम की कमान दी गई है, वहीं आगरा के रहने वाले ध्रुव चंद जुरेल विकैट कीपर और उपकप्‍तानी का जिम्‍मा संभालेंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
अंडर 19 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें कौन कौन है टीम में शामिल

अंडर 19 टीम इंडिया की चयन समिति( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI/status/1201063705322016774)

अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्‍व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. प्रियम गर्ग को टीम की कमान दी गई है, वहीं आगरा के रहने वाले ध्रुव चंद जुरेल विकैट कीपर और उपकप्‍तानी का जिम्‍मा संभालेंगे. इस बार विश्‍व कप दक्षिण अफ्रीका में होना है. भारतीय टीम अब तक चार बार अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीत चुकी है. अब एक बार फिर टीम इंडिया जीत के मिशन में लगेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः भारत का पहला T20 इंटरनेशल मैच, क्‍या आप जानते हैं उसमें कौन कौन खेला था

इस बार के विश्‍व कप में कुल 16 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. टूर्नांमेंट का पहला मैच 17 जनवरी को होगा और फाइनल मैच नौ फरवरी खेला जाएगा. इस बार के विश्‍व कप के लीग मैच में भारत और पाकिस्‍तान की भिड़ंत देखने के लिए नहीं मिलेगी. क्‍योंकि भारत को ग्रुप ए और पाकिस्‍तान को ग्रुप सी में रखा गया है. भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. इसी के साथ भारतीय टीम के अभियान का आगाज होगा. भारत का अगला मुकाबला 21 जनवरी को जापान और उसके बाद तीसरा मैच 24 जनवरी को न्‍यूजीलैंड से होगा.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तानी गेंदबाज यासिर शाह का बल्लेबाजी रिकार्ड, फिर भी पाकिस्‍तान हार की कगार पर

ये रहे ग्रुप
ग्रुप ए : भारत, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, जापान
ग्रुप बी : आस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज, नाइजीरिया
ग्रुप सी : पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, जिम्‍बाब्‍वे, स्‍कॉटलैंड
ग्रुप डी : अफगानिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्‍त अरब अमीरात, कनाडा

यह भी पढ़ें ः अब कौन बनेगा टीम इंडिया का चयनकर्ता, एमएसके प्रसाद का कार्यकाल समाप्‍त

ये रही भारतीय टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्र, विद्याधर पाटिल

Source : News Nation Bureau

Priyam Garg U19 World Cup 2020 Dhruv Chand Jurel
Advertisment