logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

टाटा ओपन महाराष्ट्र : अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे बोपन्ना-रामकुमार

टाटा ओपन महाराष्ट्र : अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे बोपन्ना-रामकुमार

Updated on: 29 Jan 2022, 09:20 PM

पुणे:

2019 में दिविज शरण के साथ यहां पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना और उनके नए साथी रामकुमार रामनाथन टाटा ओपन महाराष्ट्र 2022 में अपने अभियान की शुरुआती मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी जेमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो के खिलाफ भिड़ते नजर आएंगे।

31 जनवरी और फरवरी में होने वाले एटीपी टूर 250 इवेंट के लिए शनिवार को पुरुष युगल के ड्रा की घोषणा की गई। भारतीय जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त है और खिताब जीतने के लिए पसंदीदा होगी।

भारतीय विश्व खिलाड़ी युकी भांबरी और दिविज शरण जो ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक और पुर्तगाल के जोआओ सूसा के खिलाफ ओपनिंग करेंगे, जबकि एक अन्य वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अर्जुन खाड़े और पूरव राजा मालदोवा के राडू अल्बोट और लिथुआनिया के रिकार्डस बेरंकिस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे।

भारतीय जोड़ी बाद के दौर में जाने के भारतीय रिकॉर्ड को बनाए रखने की उम्मीद करेगी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक सैविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ पहले दौर में इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया और स्पेन के बर्नबे जापाटा मिरालेस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे।

चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमैन्स और मैट रीड की शुरुआत इटली-फिनलैंड के जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवोरी के संयोजन से होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.