हरारे वनडे : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप

हरारे वनडे : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप

हरारे वनडे : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप

author-image
IANS
New Update
Tamim Iqbal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कप्तान तमीम इकबाल (112) रन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।

Advertisment

जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेगिस चकाब्वा के 91 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन के दम पर 49.3 ओवर में 298 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तमीम के 97 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों के सहारे 112 रनों के दम पर 48 ओवर में पांच विकेट पर 302 रन बनाकर मैच जीता।

जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड त्रिपानो और वेसेली माधिवेरे ने दो-दो विकेट और लूक जोंगवे ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी में लिटन दास ने 32, शाकिब अल हसन ने 30 और मोहम्मद मिथुन ने 30 रन बनाए जबकि नुरुल हसन 45 और अफीफ हुसैन 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, जिम्बाब्वे की पारी में रयान बर्ल ने 59, सिकंदर राजा ने 57, डियोन मयेर्स ने 34 और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 28 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि महमुदूल्लाह ने दो और तस्किन अहमद तथा शाकिब को एक-एक विकेट मिला।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment