/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/17/22-578982dineshkarthikptitamilnadu.jpg)
दिनेश कार्तिक और कप्तान विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से तमिलनाडु ने गुरुवार को फिराजशाह कोटला मैदान पर बड़ौदा को छह विकेट से हराकर विजय हजारे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु अगर यह खिताब जीतने में सफल रहा तो यह उसका पांचवां खिताब होगा। इससे पहले 2009-10 सीजन में तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी।
पहले गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु ने बड़ौदा को 49.3 ओवरों में 219 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 47.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल लिया। बड़ौदा के लिए केदार देवधर ने 46, आदित्य वाघमारे ने 45, क्रूनाल पंड्या ने 30, पिनाल शाह ने 36, कप्तान इरफान पठान ने 27 रन बनाए।
तमिलनाडु की ओर से कार्तिक ने 77 रनों का पारी खेली। शंकर ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि बाबा अपराजित ने 28 रनो के साथ कार्तिक के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी।
और पढ़ें: विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस जारी, BCCI ने कहा चिंता की जरूरत नहीं
स्कोरकार्ड : बड़ौदा : 219 (केदार 46, आदित्य 45, आरएस किशोर 4-59)। तमिलनाडु : 4-220 (कार्तिक 77, शंकर नाबाद 53, अतीत सेठ 3-36)
और पढ़ें: Coolpad Note 5 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और दाम
Source : IANS