/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/10/cricket-31.jpg)
क्रिकेट मैदान( Photo Credit : फाइल फोटो)
ओमान के लेग स्पिनर खावर अली ने बुधवार को ओमान पेंटांगुलर T-20 सीरीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 33 वर्षीय खावर ने दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया.
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान ने अपने ही घर में कराई अपनी दु्गर्ति, श्रीलंका ने चटाई धूल
☝️ Antonius Staal
☝️ Colin Ackermann
☝️ Roelof van der MerweOman's Khawar Ali took a hat-trick for his country against Netherlands today as his side went on to win the game by seven wickets 🔥 pic.twitter.com/fnTJ2f3rXl
— ICC (@ICC) October 9, 2019
बाद में खावर ने बीडी ग्लोवर को आउट करके मुकाबले में 3.3 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर ओमान ने अपने विरोधियों को 15.3 ओवरों में 94 रनों पर ही रोक दिया और बाद में 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. खावर की हैट्रिक पुरुषों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ली गई दसवीं हैट्रिक है.
T-20 में सबसे पहले आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007-08 में हैट्रिक ली थी. उसके बाद से अब तक दस हैट्रिक ली जा चुकी हैं. यह साल यानी साल 2019 हैट्रिक का साल कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इस साल अब तक छह हैट्रिक पूरी हो चुकी हैं, जबकि अभी करीब दो महीने बाकी हैं. अभी पांच दिन पहले ही पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक पूरी की थी और अब एक और हैट्रिक पूरी हो गई.
यह भी पढ़ें ः VIDEO : लंदन तक गूंजी जसप्रीत बुमराह की कहानी, नीता अंबानी और मां की जुबानी
ओमान के गेंदबाज की ओर से ली गई यह हैट्रिक साल की छठी हैट्रिक है. इससे पहले भारत के मोहम्मद शमी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, भारत के ही जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन हैट्रिक ले चुके हैं, यह अलग अलग फॉरमेंट में ली गई हैट्रिक हैं. शमी और बोल्ट ने विश्व कप में हैट्रिक ली थी, जबकि लसिथ मलिंगा ने T-20 और जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में हैट्रिक ली थी.
यह भी पढ़ें ः पुणे टेस्ट में दिखेंगे दो 'विराट कोहली', जानें क्या है माजरा
T-20 में अब तक ली गई हैट्रिक
ब्रेट ली - आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (2007-08)
जे ओरम - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2009)
टिम साउदी - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2010-11)
थिसारा परेरा - श्रीलंका बनाम भारत (2015-16)
लसिथ मलिंगा- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2016-17)
फहीम अशरफ - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (2017-18)
राशिद खान - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (2018-19)
लसिथ मलिंगा - श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (2019)
मोहम्मद हसनैन - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (2019)
खावर अली - ओमान बनाम नीदरलैंड्स (2019)
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो