/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/05/indw-18.jpg)
टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : ट्वीटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महिला विश्व कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. आस्ट्रेलिया के सिडनी में जहां मैच होना है, वहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है, वहीं मैच के दौरान यानी आज पांच मार्च को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : ट्वीटर)
महिला विश्व कप सेमीफाइनल (India vs England World Cup semi final) से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. आस्ट्रेलिया के सिडनी में जहां मैच होना है, वहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है, वहीं मैच के दौरान यानी आज पांच मार्च को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं आईसीसी (ICC) ने रिजर्व डे को लेकर किए गए अनुरोध को ठुकरा दिया है. ऐसे में अगर बारिश के कारण आज का मैच रद हुआ तो टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल (Team India in final) खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल भी आज ही होना है, ऐसे में दूसरे ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम भी फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो दुनिया को महिला T20 विश्व कप का नया विजेता मिलेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक कभी इस फॉर्मेट का विश्व कप नहीं जीता है.
यह भी पढ़ें ः महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने शेफाली वर्मा पर की बड़ी टिप्पणी, जानें क्या कहा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का अनुरोध किया था. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान आस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. हालांकि गुरुवार को इन दोनों मुकाबलों के दौरान बारिश की आशंक जताई गई है और अगर बारिश के कारण दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रद्द होते हैं तो फिर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल में जगह बनाने से चूक जाएंगी. ऐसे में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगी.
यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया का सिलेक्टर बनने के लिए इंटरव्यू शुरू, जानिए कौन कौन है रेस में
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आईसीसी से महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का अनुरोध किया था, जिसे क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने खारिज कर दिया है. रॉबर्ट्स ने रेडिया स्टेशन सेन से कहा, हमने इस बारे में पूछा था और यह खेलने की परिस्थितियों के अनुसार बिल्कुल भी नहीं है. हम इसका सम्मान करते हैं, क्योंकि हमने पहले भी यही बात कही थी कि हम आस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट करा चुके हैं. इस बीच, आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, आईसीसी टी-20 विश्व कप एक छोटा सा टूर्नामेंट है जहां रिजर्व डे का प्रावधान सिर्फ फाइनल मुकाबले के लिए रखा जाता है. अगर किसी और मुकाबले के लिए इसको रखा जाता है तो इससे टूर्नामेंट लंबा खिंच जाएगा. उन्होंने कहा, मैच को बारिश या किसी और वजह से रद करना पड़े तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम आगे बढ़ती हैं. आईसीसी के इस फैसले से अब साफ है कि अगर सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश या किसी अन्य कारण से मैच रद्द होते हैं तो फिर अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि ग्रुप मैचों में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.
Source : IANS