/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/09/ravi-shastri-14.jpg)
Ravi Shastri ( Photo Credit : File Photo)
भारतीय टीम 9 जून गुरुवार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. पहले मुकाबले से एक दिन पहले केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई. इस सीरीज में हार्दिक पांड्य़ा उप-कप्तानी करेंगे. इन सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का आस्ट्रेलिया में होगा. वहां की विकेट पर संजू सैमसन आसानी से रन बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर को शॉट बॉल खेलने में परेशानी होती है. ऐसे में आस्ट्रेलियन विकेट पर संजू सैमसन बेहतर विकल्प साबित होंगे.
आपको बता दें कि इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं. लेकिन इन खिलाड़िय़ों में रवि शास्त्री के मुताबिक संजू सैमसन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं.
आईपीएल 2022 में संजू सैमसन राजस्थान की कप्तान थे. बतौर कप्तान सैमसन का सफर शानदार रहे. कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी बेहतरीन रही है. आईपीएल 2022 के 16 16 मैचों में सैमसन के बल्ले से 458 रन निकले. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिला.
Source : Sports Desk