टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान ने फाइनल टीम घोषित की, नबी होंगे कप्तान

टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान ने फाइनल टीम घोषित की, नबी होंगे कप्तान

टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान ने फाइनल टीम घोषित की, नबी होंगे कप्तान

author-image
IANS
New Update
T20 World

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय फाइनल टीम घोषित की। अफगानिस्तान की टीम कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व में उतरेगी।

Advertisment

अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर को पहले राउंड की ग्रुप बी के विनर्स के साथ मुकाबले से करेगा।

अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान तथा क्वालीफाईंग पूल की दो टीमों के साथ ग्रुप-2 में है।

एसीबी ने कहा कि टीम में राशिद खान शामिल हैं जिनपर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा। उनके अलावा नबी, मुजीब उर रहमान भी हैं।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है :

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक और नवीन उल हक।

रिजर्व : शराफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दावत जादरान और फजल हक फारूकी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment