/newsnation/media/media_files/2026/01/03/pat-cummins-and-josh-hazlewood-2026-01-03-11-15-14.jpg)
Pat Cummins and Josh Hazlewood Photograph: (ANI)
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है. इस खबर ने सामने आते ही फैंस के लिए चिंता पैदा कर दी हैं. ये खबर ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जुड़ी हुई है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलुड को स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन अब इन दोनों के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पैट कमिंस का खेलने वर्ल्ड कप में थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जबकि हेजलवुड खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पैट कमिंस के खेलने पर उठे सवाल
पैट कमिंस को लेकर आ रही खबरों के अनुसार, वो टी20 वर्ल्ड कप के पहले चरण से बाहर हो सकते हैं. उनकी बैक इंजरी उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे हाफ में ले जाने पर विचार कर रहा है, ऐसे में वो पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं. उन्हें इंजेक्शन देने पर भी विचार किया जा रहा है.
वह पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज 2025-26 के मैच भी मिस कर चुके हैं. उन्हें बोन स्ट्रेस इंजरी से उनके रिहैबिलिटेशन के चलते उन्हें सावधानी से मैनेज किया जाएगा. जुलाई के बाद से कमिंस का एकमात्र कॉम्पिटिटिव मैच दिसंबर में एडिलेड एशेज टेस्ट था, जहां उन्होंने हर पारी में तीन विकेट लिए थे.
जोश हेजलवुड वापसी के लिए पूरी तरह तैयार
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे और वह टूर्नामेंट के स्टार्ट से ही शुरुआत करेंगे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शेफील्ड शील्ड में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से ठीक होने के दौरान अपनी अकिलीज में चोट लगने के बाद पूरी तरह से फिट होने के लिए काम कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN: भारत के बांग्लादेश दौरे का हुआ ऐलान, जानिए कब खेले जाएंगे मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us