T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, BCB और BCCI विवाद के बीच ICC को लिखा पत्र

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद में बांग्लादेश का समर्थन किया है और आईसीसी को पत्र लिखा है.

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद में बांग्लादेश का समर्थन किया है और आईसीसी को पत्र लिखा है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. इससे पहले बांग्लादेश भारत में अपने मैच खेलने से मना कर रहा है. बांग्लादेश की मांग है कि वो भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलना चाहता है. उसके मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं. इसके साथ ही बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप में जगह की अदला-बदली करने का भी ऑफर आईसीसी को दिया था, लेकिन आयरलैंड ने ऐसा करने से मना कर दिया है. आयरलैंड के मैच श्रीलंका में थे, जबकि बांग्लादेश के मैच भारत में होने वाले हैं. 

Advertisment

बांग्लादेश के स्पोर्ट में उतरा पीसीबी

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ कह दिया है कि, 21 जनवरी लास्ट है, जब आप भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए अपनी स्पष्टता दें. अगर बांग्लादेश ने आज तक अपना फैसला नहीं बताया और भारत में खेलने से मना कर दिया तो आईसीसी उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल कर सकती है.

ये सब विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच तब शुरू हुआ, जब बीसीसीआई के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया था.

पीसीबी ने आईसीसी को लिखा लैटर

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में बांग्लादेश का समर्थन किया है और आईसीसी के सदस्यों को पत्र लिखा है. PCB ने गवर्निंग बॉडी को लिखा कि, वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है.

पाकिस्तान की सहभागिता पर भी उठे सवाल?

इएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है. BCB ने बांग्लादेश सरकार के सपोर्ट से, टीम के ग्रुप-स्टेज गेम्स के लिए भारत आने से मना कर दिया है. अब रिपोर्ट्स के अनुसार PCB वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने का रिव्यू कर रहा था, यह इस बात पर निर्भर करता था कि बांग्लादेश के साथ क्या होता है.

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 1st T20: हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास, नागपुर में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

pakistan Bangladesh ICC T20 World Cup 2026
Advertisment