/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/29/t20-world-cup-records-1-44.jpg)
Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)
T20 World Cup 2024 : क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं. परंतु वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने की वजह से मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून से शुरू होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है. अभी तक फैंस आईपीएल 2024 का लुत्फ उठा रहे थे. अब सभी 2 जून से टी20 विश्व कप का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे. बता दें होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में कई सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सा रिकॉर्ड इस बार टूट सकते हैं.
सबसे अधिक चौके का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार सबसे अधिक चौके का रिकॉर्ड टूट सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौका लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20 विश्व कप में सबसे अधिक 111 चौके जड़े हैं. विराट कोहली उनके इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. कोहली इस टूर्नामेंट में 103 चौके लगा चुके हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में वह 9 चौके लगाते ही महेला जयवर्धने का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वहीं रोहित शर्मा भी 91 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऐसे में उनके पास भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.
टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे अधिक रन
टी20 पुरुष वर्ल्ड कप कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 319 रन बनाए थे, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि इस बार कुल 9 टीमें खेल रही हैं. ऐसे में टीमों को ज्यादा मैच भी खेलने होंगे.
एक ही समय में सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम
पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इतिहास रच दिया था जब उसने एक ही साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया ता. पहले ICC टेस्ट चैंपियनशिप और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में ICC ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us