logo-image

हार्दिक को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए : रोहित

हार्दिक को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए : रोहित

Updated on: 20 Oct 2021, 06:25 PM

दुबई:

भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑलराउंडर हारर्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित कप्तानी कर रहे हैं।

रोहित ने वार्मअप मैच में टॉस के दौरान कहा कि, हार्दिक तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरु नहीं की है पर वह टूर्नामेंट शुरु होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज है, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरुरत होगी।

उप्कप्तान रोहित ने कहा कि हम के समिकरण को ले कर चिंतित नहीं हैं पर विविधता होने से टीम को मदद मिलती है।

भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.