logo-image

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एरास्मस और केटलबोरो होंगे फील्ड अंपायर

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एरास्मस और केटलबोरो होंगे फील्ड अंपायर

Updated on: 12 Nov 2021, 07:20 PM

दुबई:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एरास्मस और केटलबोरो को फील्ड अंपायर के लिए चुना गया है। इसकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को की।

एरास्मस और केटलबोरो आईसीसी टी20 वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशलन किक्रेट स्टेडियम में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। नितिन मेनन मैच के टीवी अंपायर होंगे जबकि कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। मैदान पर मैच रेफरी के रूप रंजन मदुगले नजर आएंगे।

अबू धाबी में पहले सेमीफाइनल के दौरान इरास्मस और धर्मसेना ने ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी, जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर मेगा इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी तरफ, दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में केटलबोरो और क्रिस गैफनी के साथ ऑन-फील्ड अंपायर थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.