टी20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से दी मात

टी20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से दी मात

टी20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में जीत से किया आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से दी मात

author-image
IANS
New Update
T20 WC

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को शेख जायद स्टेडियम में सुपर 12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया। यहां कंगारूओं ने दक्षिण अफ्रिका को 5 विकेट से मात दी।

Advertisment

इस मैच का फैसला आखिरी ओवर में आया, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका द्वारा बनाए गए 118 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की और आस्ट्रेलिया को मैच में जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद ये दोनों बल्लेबाज आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए।

इसके बाद मैदान पर मैथ्यू वेड और स्टोइनिस डटे रहे और 17वें ओवर में वेड ने रबाडा की गेंद पर दो चौके लगाए, इस दौरान मार्करम द्वारा वेड का कैच छूटने से उन्हें जीवनदान भी मिला। मैच के अंतिम ओवर में दो गेंद शेष रहते मार्कस स्टोइनिस ने प्रिटोरियस की गेंद पर विनिंग रन बनाया।

संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 118/9 (एडेन मार्करम 40, कैगिसो रबाडा 19 नाबाद, जोश हेजलवुड 2/19, एडम जम्पा 2/21), 19.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 121/5 (स्टीव स्मिथ 35, मार्कस स्टोइनिस 24 नाबाद, एनरिक नॉर्टजे 2/21, तबरेज शम्सी 1/22)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment