महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आठ विकेट से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आठ विकेट से हरा दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इस हार का हालांकि इंग्लैंड पर असर नहीं पड़ा है क्योंकि यह दोनों टीमें पहले ही मेजबान भारत को बाहर कर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया और उसे सिर्फ 96 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को हालांकि नौ के कुल स्कोर पर ही एलिस हिली (6) के रूप में पहला झटका लगा। तीन रन बाद एलिस विलानी (1) भी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद एलिस पैरी (नाबाद 47) और मेग लेनिंग (41) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

और पढ़ेंः टेंपरिंग मामला: स्मिथ-वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सस्पेंड, कोच डैरेन लेहमन को मिली क्लीन चिट

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखा। भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाली डेनियल व्याट (6) सस्ते में पवेलियन लौट लीं। टैमी ब्यूमोंट ने 12 गेंदों में तीन चौंकों की मदद से 17 रन बनाए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं हो सकी। डेलिसा किमिंसे ने उनकी पारी का अंत किया।

यहां से लगातार विकेट गिरते रहे और इंग्लैंड सौ रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किमिंसे ने तीन विकेट लिए। जेस जोनासेन और मेगन शट को दो-दो सफलताएं मिलीं। एलिस पैरी, अमांडा वेलिंग्टन, एशले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली।

और पढ़ें: 2G मामला : ए राजा की रिहाई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ईडी, सीबीआई अदालत ने किया था बरी

Source : IANS

INDIA australia England
Advertisment