माइकल क्लिंगर के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

माइकल क्लिंगर टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम कुल 21 शतक हैं जबकि क्लिंगर का ये 8वां शतक है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
माइकल क्लिंगर के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Image Courtesy- Gloucestershire Cricket/ twitter

इंग्लैंड में जारी टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2019) टूर्नामेंट में ग्लूसेस्टरशायर के सलामी बल्लेबाज माइकल क्लिंगर ने यहां 29 अगस्त को खेले गए मैच में केन्ट के खिलाफ शतक जड़कर एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. क्लिंगर ने केन्ट के खिलाफ 65 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली. क्लिंगर की इस पारी की बदौलत ही ग्लूसेस्टरशायर ने केन्ट को 5 रनों से हरा दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: स्टीव स्मिथ पर आंख बंदकर भरोसा करते हैं कप्तान टिम पेन, दिया ये बड़ा बयान

इस शतक के साथ ही माइकल क्लिंगर टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम कुल 21 शतक हैं जबकि क्लिंगर का ये 8वां शतक है. इसके अलावा वे टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में सबसे ऊपर क्लिंगर (8 शतक), डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच (7 शतक), शेन वॉटसन (6 शतक), एडम गिलक्रिस्ट और ग्लैन मैक्सवैल (3 शतक) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: सीरीज से बाहर हुए जेम्स एंडरसन की जगह में टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

माइकल क्लिंगर T20 Blast 2019 टूर्नामेंट के बाद अपने 21 साल के करियर को अलविदा कह देंगे. टी-20 में ल्यूक राइट, ब्रेंडन मैक्कलम के नाम भी छह-छह शतक हैं. आईसीसी ने क्लींजर के हवाले से लिखा है, "मुझे पता भी नहीं चला था कि मैंने शतक पूरा कर लिया है क्योंकि मुख्य स्कोर बोर्ड पर 91 रन थे."

Source : Sunil Chaurasia

Sports News Maximum Centuries in T20 T20 Blast Michael Klinger Chris Gayle Cricket News T20 Blast 2019 T20 cricket
      
Advertisment