टी20 क्रिकेट के रोमांच के बाद अब क्रिकेट का इससे भी छोटा फॉर्मेट गुरुवार से शुरू होने वाला है। अब टी10 क्रिकेट भी धूम मचाने को तैयार है। यह एक टी-10 लीग होगी, जिसमें 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे।
अब तक क्रिकेट फैंस ने टी-20 क्रिकेट का मजा उठाया है। और अब उन्हें टी-10 के नए फॉर्मेट में एक अनोखा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह टूर्नामेंट सिर्फ 4 दिनों तक चलेगा। इसमें आपको क्रिकेट की दुनिया के बड़े से बड़ा खिलाड़ी खेलते हुए दिख जाएगा। शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर, ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट,शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस नए फॉर्मेट को दिलचस्प बनाएंगे।
कितनी टीमें होंगी
1- कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी
2- मैच सिर्फ 90 मिनट में खत्म हो जाएगा।
NGT ने अमरनाथ गुफा को साइलेंस ज़ोन घोषित किया, मोबाइल पर भी लगाई रोक
कौन सी है टी 10 की 6 टीमें और कौन हैं उस टीम का कप्तान
मराठा अरेबियंस- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान)
पंजाबी लीजेंड्स- शोएब मलिक(कप्तान)
बंगाल टाइगर्स- सरफराज अहमद (कप्तान)
केरल किंग्स- ऑयन मॉर्गन(कप्तान)
पख्तून- शाहिद अफरीदी (कप्तान)
कब किससे कौन भिड़ेगा
14 दिसंबर, 2017: बंगाल टाइगर्स और केरला किंग्स।
दूसरा मैच- मराठा अरेबियंस और पख्तून
15 दिसंबर- बंगाल टाइगर्स बनाम पंजाबी लीजेंड्स
दूसरा मैच- मराठा अरेबियंस बनाम टीम श्रीलंका क्रिकेट
तीसरा मैच- पंजाबी लीजेंड्स बनाम केरल किंग्स
चौथा मैच- पख्तून बनाम टीम श्रीलंका क्रिकेट
यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल
16 दिसंबर, 2017: टीम 1 (ग्रुप ए) बनाम टीम 3 (ग्रुप बी)
टीम 3 (ग्रुप ए) बनाम टीम 1 (ग्रुप बी)
टीम 2 (ग्रुप ए) बनाम टीम 2 (ग्रुप बी)
17 दिसंबर, 2017: सेमीफाइनल 1
सेमीफाइनल 2
फाइनल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau