Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : रोमांचक मुकाबले में विदर्भ ने उप्र को 10 रनों से हराया

विदर्भ के लिए श्रीकांत वाग ने तीन, अक्षय कारनेवर ने दो और रवि जंगिद तथा अक्षय वखाड़े ने एक-एक विकेट लिए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : रोमांचक मुकाबले में विदर्भ ने उप्र को 10 रनों से हराया

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में विदर्भ ने यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी मैच में रविवार को उत्तर प्रदेश को 10 रन से हरा दिया. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया और फिर उत्तर प्रदेश को नौ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया. यूपी के लिए समर्थ सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. उनके अलावा उपेंद्र यादव ने 26 और कप्तान आकाशदीप नाथ ने 17 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- AFG vs IRE: आखिरी वनडे में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, 2-2 से ड्रॉ हुई सीरीज

विदर्भ के लिए श्रीकांत वाग ने तीन, अक्षय कारनेवर ने दो और रवि जंगिद तथा अक्षय वखाड़े ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, विदर्भ ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 143 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए अर्थवा टाइडे ने 41, शलभ श्रीवास्तव ने 23, जितेश शर्मा ने 22 और रवि जंगिद ने नाबाद 19 रन बनाए. उत्तर प्रदेश के लिए मोहसिन खान और अंकित चौधरी ने दो-दो जबकि अंकित राजपूत, यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट लिए.

Source : IANS

Cricket syed mushtaq ali trophy Vidarbha srikant vagh samarth singh Uttar Pradesh Sports News
Advertisment
Advertisment
Advertisment