सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने केरल को 5 विकेट से हराया, आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 91 रनों से दी मात

झारखंड ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में केरल को पांच विकेट के से हरा दिया. केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने केरल को 5 विकेट से हराया, आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 91 रनों से दी मात

प्रतीकात्मक तस्वीर

आनंद सिंह (72) और सौरभ तिवारी (नाबाद 50) की शानदार पारियों के दम पर झारखंड ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में केरल को पांच विकेट के से हरा दिया. केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. केरल के लिए कप्तान सचिन बेबी ने 36, रोहन कुन्नुमल ने 34, विनोप मनोहरन ने 31, विष्णु विनोद ने 27 और सलमान नजीर ने नाबाद 21 रन बनाए.

Advertisment

झारखंड ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. आनंद ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाए. सौरभ ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 24 गेंदों पर दो चौके तथा पांच छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. विराट सिंह ने 46 रन बनाने के लिए 29 गेंदों का सामना किया.

ये भी पढ़ें- ISL 5 : टूर्नामेंट के आखिरी मैच में कोलकाता से भिड़ेगी दिल्ली, दोनों टीमें पहले ही हो चुकी हैं बाहर

वहीं इसी ग्रुप के अन्य मैच में आंध्र प्रदेश ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 252 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मणिपुर को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रनों पर रोकते हुए 91 रनों से जीत हासिल की. आंध्र प्रदेश के लिए अश्विन हेबर ने 71, प्रणीथ मानयला ने 71, रिकि भुई ने नाबाद 59 और ग्रीनाथ रेड्डी ने 34 रनों की पारी खेलीं. मणिपुर के लिए मयंक राघव ने 65 और प्रियोजित सिंह ने 45 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- मार्शल आर्ट्स में उतरने जा रही हैं पहलवान रितु फोगाट, INTERVIEW नें बताई ये वजह

यह दोनों हालांकि अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. मयंक ने 42 गेंदों का सामना कर आठ चौके और तीन छक्के मारे. दिल्ली ने इस ग्रुप के एक और मैच में नागालैंड को आसानी से सात विकेट से हरा दिया. नागालैंड 19.4 ओवरों में 118 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सुबोध भाटी ने चार विकेट के लिए. हितेन दलाल की 40 गेंदों पर छह चौके और सात छक्कों की मदद से खेली गई 81 रनों की पारी की मदद से दिल्ली ने आसान से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. हिम्मत सिंह 23 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Source : IANS

syed mushtaq ali trophy Andhra Pradesh Manipur Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Jharkhand kerala
      
Advertisment