गुजरात की क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सुपर लीग चरण के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को सात विकेट से हराया. रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए. गुजरात ने 14.1 ओवर में महज तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रेलवे की शुरुआत बेहद खराब रही और सालामी बल्लेबाज म्रूनल देवधर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: DRS की वजह से मोहाली में हारी टीम इंडिया? थर्ड अंपायर ने जान-बूझकर एश्टन टर्नर को बताया नॉटआउट
दूसरे विकेट के लिए प्रथम सिंह (15) ने गंधर भाटावाडेकर (16) के साथ मिलकर 30 रनों की साझेदारी की. भाटावाडेकर के पवेलियन लौटने के बाद रेलवे की पारी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. हर्ष त्यागी ने जरूर नाबाद 32 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबार नहीं पाए. पीयूष चावला ने गुजरात के लिए तीन विकेट लिए. उनके आलावा, चार अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई, तीन दिन के खेल में ही पारी से जीत सकती है न्यूजीलैंड
गुजरात के बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई खास दिक्कत नहीं आई. उसकी शुरुआत हालांकि, खराब रही और कप्तान प्रियांक पांचाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पांचाल के जाने के बाद पीयूष तंवर ने 55 रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक लेकर गए. पार्थिव पटेल ने भी 25 रनों की अहम पारी खेली. रेलवे की ओर से तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए.
Source : IANS