सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बेहद ही रोमांचक मुकाबलों में जीता बिहार और आंध्र, मेघालय 1 विकेट से और झारखंड 3 रनों से हारा

आंध्र प्रदेश के लिए यारा पृथ्वीराज ने तीन विकेट लिए. बंदारू अयप्पा और गिनाथ रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए. आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.

आंध्र प्रदेश के लिए यारा पृथ्वीराज ने तीन विकेट लिए. बंदारू अयप्पा और गिनाथ रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए. आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बेहद ही रोमांचक मुकाबलों में जीता बिहार और आंध्र, मेघालय 1 विकेट से और झारखंड 3 रनों से हारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार ने गुरुवार को सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पिथवाला स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में मेघालय को एक विकेट से हरा दिया. मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे. मेघालय के गेंदबाजों ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बिहार ने एक गेंद शेष रहते नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बिहार के लिए केशव कुमार ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. पुनीत मलिक ने 33 रनों का योगदान गिया.

Advertisment

विजयवाड़ा में खेले गए एक अन्य बेहद ही रोचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने झारखंड को तीन रनों से हरा दिया. आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. झारखंड की टीम 19.5 ओवरों में 176 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई. झारखंड के लिए सौरभ तिवारी की 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 54 रनों की पारी बर्बाद गई. उनके बाद कुमार देब्रत (27) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे.

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई, पंजाब और रेलवे ने जीते अपने-अपने मैच; सौराष्ट्र, गोवा और सिक्किम हारे

आंध्र प्रदेश के लिए यारा पृथ्वीराज ने तीन विकेट लिए. बंदारू अयप्पा और गिनाथ रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए. आंध्र प्रदेश के लिए रिकी भुई ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.

वहीं इस ग्रुप के अन्य मैच में केरला ने नागालैंड को 10 विकेट से आसान मात दी. नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे. उसके लिए रोहित झानझारिया (नाबाद 49) सर्वोच्च स्कोरर रहे. केरल ने विष्णु विनोद के नाबाद 53 और रोहन कुनुमल के नाबाद 51 रनों की बदौलत यह लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. विनोद ने 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. रोहन ने 36 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की टीम में खेल रहे गुजरात के इस लड़के ने ठोका जबरदस्त शतक, टॉम लाथम ने भी बनाए 161 रन

इसी ग्रुप के अन्य मैच में मयंक राघव की 103 रनों की शतकीय पारी मणिपुर को जीत नहीं दिला सकी. जम्मू एवं कश्मीर ने उसे आठ विकेट से हरा दिया. मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. जम्मू एवं कश्मीर ने जतिन वाधवा (59) और बंदीप सिंह (नाबाद 59) की पारियों के दम पर यह लक्ष्य 17.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

Source : IANS

Sports News syed mushtaq ali trophy Cricket Cricket News Andhra Pradesh Manipur Bihar Meghalaya Jharkhand
Advertisment