सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास, पूरे किए 8000 रन

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अभी छठे स्थान पर हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने टी20 करियर में 4 शतक भी लगाए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास, पूरे किए 8000 रन

टी20 टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास, पूरे किए 8000 रन

भारत की घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Tournament) में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोमवार को एक बड़ा इतिहास रच दिया. सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से अपने करियर का 300वां टी20 मैच खेला. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 301 मैच खेले हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस दौरान 12 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए. इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पद्दुचेरि को 77 रनों से हराया. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Advertisment

32 वर्षीय सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 300 टी20 मुकाबलों में 33.47 की औसत से 8001 रन बना लिए हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अभी छठे स्थान पर हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने टी20 करियर में 4 शतक भी लगाए हैं.

और पढ़ें: अब इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स, जानें किस टीम से खेलेंगे

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाजों में वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (369 मैचों में) 12298 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर न्यू जीलैंड के ब्रैंडन मैकलम (370 मैचों में 9922 रन) बनाए हैं.

वेस्ट इंडीज के कायरन पोलार्ड 8838 रनों (451 मैच) के साथ तीसरे और शोएब मलिक 8603 रन (340 मैच) के साथ चौथे नंबर पर हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर 8111 रनों (259 मैच) के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 7833 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे (कुल सातवें) नंबर पर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 251 मैचों में 40.79 के औसत से ये रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 4 सेंचुरी भी लगाई हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम 299 मैचों में 7795 रन हैं.

और पढ़ें: ICC Test Rankings: क्रिकेट इतिहास के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचा न्यूजीलैंड 

सुरेश रैना (Suresh Raina) अब जल्द ही इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) में चेन्नै सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 4985 रन बनाए हैं. रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Source : News Nation Bureau

Raina MS Dhoni T20 records chennai-super-kings. Raina 300 T20 matches Suresh Raina T20 Records Syed Mushtaq Ali T20 tournament points table India national cricket team Raina 8000 runs Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 suresh raina Rohit Sharma T20 rec
      
Advertisment