सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली मुंबई टीम के 4 खिलाड़ी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण टूर्नामेंट में भाग लेने से कुछ घंटे पहले ही उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम को सुबह गुवाहाटी पहुंचना था उसे पहले ही एयरपोर्ट पर सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी और साईराज पाटिल टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उन सभी पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया और सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) जल्द ही उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को भेजने की घोषणा करेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS