Advertisment

धुएं के कारण सिडनी टेस्ट का आयोजन खतरे में, जानिए पूरी वजह

सिडनी में नए साल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia) के बीच खेला जाने वाले टेस्ट मैच खतरे में पड़ सकता है, जिसका कारण आस-पास के जंगल में लगी आग के कारण उठ रहा धुआं है, जो न्यू साउथ वेल्स के कई इलाकों में फैल रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
धुएं के कारण सिडनी टेस्ट का आयोजन खतरे में, जानिए पूरी वजह

सिडनी के पास धुएं का गुबार( Photo Credit : https://twitter.com/CricketAus/status/1208339160303575041)

Advertisment

Australia vs New Zealand : सिडनी में नए साल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia) के बीच खेला जाने वाले टेस्ट मैच खतरे में पड़ सकता है, जिसका कारण आस-पास के जंगल में लगी आग के कारण उठ रहा धुआं है, जो न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के कई इलाकों में फैल रहा है. इससे पहले, शनिवार को इसी कारण बिग बैश लीग (Big Bash League) (BBL) में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइसर्क (Sydney Thunders vs Adelaide Strikers) के बीच खेला जाने वाला मैच रद कर दिया गया था क्योंकि मानुका ओवल (Manuka Oval) के पास घना धुआं हो रहा था.

यह भी पढ़ें ः टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज बने नसीम शाह

सिडनी में काफी दिनों से धुआं हो रहा है. इसी धुएं में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच का मैच खेला गया था और तब एयर क्वालीटी इंडेक्स (एक्यूआई) 170 था, जो बेहद खराब माना जाता है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के हेड ऑफ क्रिकेट पीटर रोच के हवाले से लिखा है, हम उम्मीद करेंगे कि ऐसा नहीं हो, लेकिन इसकी संभावनाएं हैं. हमने जो सिडनी और कैनबरा में देखा अगर स्थिति इतनी रहती है तो यह हमारे लिए चुनौती होगा. नियम अपनी जगह हैं.
उन्होंने कहा, हमने जो पाया है वो यह है कि यह जल्दी आता है और जल्दी चला भी जाता है. ऐसी संभावना बहुत कम है कि यह पूरे दिन रहे. हमें दिन में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन हम इसे उस तरह से लेंगे जैसे बारिश और खराब मौसम के समय लेते हैं. हमने जो नोटिस किया है वो ये है कि 10 में से एक दिन चुनौती वाला होता है. हमें उम्मीद है कि यह एक दिन टेस्ट के समय नहीं आएगा, लेकिन हम यह भी समझते हैं कि यह हो भी सकता है.

यह भी पढ़ें ः रविंद्र जडेजा की बल्‍लेबाजी से खुश हुए सौरव गांगुली, जानिए क्‍या लिखा

बीबीएल में सिडनी थंडर्स और ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में इसी स्थिति के कारण तेज गेंदबाज पीटर सिडल को परेशानी हुई और उनको अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. उनका इलाज हो चुका है और वह अब ठीक हैं. सिडल ने कहा, जरा सोचिए, आप कैम्पफायर के पास बैठे हो. मैदान पर ठीक वैसा ही लग रहा था. मैं अब ठीक महसूस कर रहा हूं.

Source : IANS

aus vs new Crciket austrelia new vs aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment