/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/virat-kohli-43.jpg)
image: ICC
लगातार हो रही बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसी के साथ भारत ने 71 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों को हराकर टेस्ट सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया में मिली ये अमूल्य जीत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है.
इसी के साथ दुनिया भर के दिग्गज टीम इंडिया और विराट कोहली को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ट्वीट कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया ने सभी क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेला, उन्हें इस शानदार जीत की बधाई. आप इस जीत के लिए योग्य थे.''
Congratulations to @imVkohli & his Indian Team on winning their first ever series in Australia. They outplayed @CAComms in all departments. Very well deserved. #AUSvIND#pinktesthttps://t.co/UkEJcrzJ3I
— Glenn McGrath (@glennmcgrath11) January 7, 2019
सिडनी में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन लगातार हो रही बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. पांचवे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 4 रन और मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
भारत की पहली पारी 7 विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी गई थी. टीम इंडिया के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पहली ही पारी में सरेंडर कर दिया था, कंगारुओं की पूरी पारी 300 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन बचाने में भी फेल हो गई.
कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी की बदौलत पहली पारी के आधार पर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 322 रनों की बढ़त मिली. फॉलोऑन बचाने में असफल रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया दोबारा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. चौथे दिन का खेल, खराब रोशनी और बारिश की वजह से खत्म कर दिया गया.