Advertisment

मियामी ओपन : स्विएटेक ने ओसाका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में बनाई जगह

मियामी ओपन : स्विएटेक ने ओसाका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में बनाई जगह

author-image
IANS
New Update
Swiatek et

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मियामी ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को पोलिश टेनिस स्टार इगा स्विएटेक ने संयुक्त राज्य अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-2, 7-5 से हराकर अपना 16वां मैच जीत लिया।

सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 होने वाली स्विएटेक अपने पहले मियामी ओपन फाइनल में है और उसका लगातार तीसरा डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल है। 20 वर्षीय खिलाड़ी को मियामी ओपन में एकल में शेष रहने वाले अंतिम अमेरिकी नंबर 16 सीड पेगुला को मात देने के लिए एक घंटे 48 मिनट का समय लगा।

स्विएटेक अब खिताब के लिए रोमांचक मुकाबले में जापान की पूर्व विश्व नंबर एक नाओमी ओसाका से भिड़ेगी। ओसाका ने पहली बार किसी टूर-लेवल इवेंट में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

स्विएटेक ने बताया, आज का मैच अच्छा रहा, मुझे लगता है कि मैं अब थोड़ा आराम कर सकती हूं, क्योंकि यह वास्तव में एक रोमांचक मैच था,जिसमें मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।

इससे पहले, ओसाका ने स्विएटेक को 2019 टोरंटो में 16 के राउंड में 7-6 (4), 6-4 से हराया था।

स्विएटेक उस हार का बदला लेना चाहेगी और वह यह मैच जीत जाती है तो इंडियन वेल्स और मियामी दोनों में खिताब जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन जाएगी। इसके बाद वह जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (1994 और 1996), बेल्जियम की किम क्लिजस्टर्स (2005) और बेलारूसी विक्टोरिया अजारेंका (2016) के साथ उस एलीट ग्रुप में शामिल होंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment