Advertisment

आईएसएसएफ विश्व कप : स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 3पी में सिल्वर मेडल जीता

आईएसएसएफ विश्व कप : स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 3पी में सिल्वर मेडल जीता

author-image
IANS
New Update
Swapnil Kuale

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारत के स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार तड़के अजरबेजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जिससे भारत को प्रतियोगिता का दूसरा पदक मिला।

इस प्रकार 26 वर्षीय स्वप्निल ने अपना पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ विश्व कप चरण पदक जीता। वह स्वर्ण पदक के मैच में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता और यूक्रेन के टोक्यो ओलंपिक फाइनलिस्ट सेरही कुलिश से 10-16 से हार गए।

भारत के पास अब प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 सदस्यीय राइफल टीम में एक स्वर्ण और एक रजत पदक है, जिससे वह रातों-रात पदक तालिका में नौवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

स्वप्निल ने विश्व स्तरीय मैदान में दो दिनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में जबरदस्त 3पी मैच खेला।

वह गुरुवार को शीर्ष आठ रैंकिंग दौर में कुलिश के बाद दूसरे स्थान पर रहे, फिर स्वर्ण पदक के मुकाबले में यूक्रेनी चैंपियन से हार गए। कुलिश ने रैंकिंग राउंड में 411 अंक और स्वप्निल ने 409.1 अंक हासिल किए, जबकि फिनलैंड की एलेक्सी ने 407.8 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment