New Update
खाते समय कैमरे में कैद हुए सूर्या, रिएक्शन देखकर नहीं रुकेगा हंसी( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
खाते समय कैमरे में कैद हुए सूर्या, रिएक्शन देखकर नहीं रुकेगा हंसी( Photo Credit : Twitter)
Suryakumar Yadav Eating In Dugout : टीम इंडिया ते स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से जितना आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, तो मैदान के बाहर वो उतने ही मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं. अब सोशल मीडिया पर सूर्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए दिखाई रहे हैं, लेकिन कैमरा जैसे ही उनके ओर जाता है वह एकदम रोबोट बन जाते हैं. इस दौरान सूर्या के साथ श्रेयस अय्यर, बुमराह, हार्दिक और ईशान किशन समेत कुछ खिलाड़ी दिख रहे हैं.
सूर्या का यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप मैच के दौरान की है, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 8 अक्टूबर को खेला गया था. वीडियो में नजर आ रहा है कि सूर्या डगऑउट में कुछ खा रहे होते हैं और जैसे ही कैमरा उनकी ओर आता है, वो खाना बंद कर देते हैं और एकदम स्थिर हो जाते हैं. इसके बाद वो तिरछी नजर से कैमरे की ओर भी देखते हैं. सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
Reaction of people during wedding when the camera man focuses us in dinner 😃😃 @surya_14kumar#IndianCricketTeam#SuryaKumarYadav #INDvAUS #India pic.twitter.com/wFCiKfMIBV
— RAM ராபர்ட் रहीम (@itsme_rrr9438) October 9, 2023
इस वीडियो के बारे में सूर्यकुमार यादव को भी पता चल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा था, 'पकड़ा गया.' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सूर्या भारत के प्लेइंग11 में शामिल नहीं थे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था. हालांकि अय्यर भी फ्लॉप रहे. वह बिना खाते खोले ही अपना विकेट गंवा दिए थे.
यह भी पढ़ें: 'बहुत घटिया है...' रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, बताई सबसे बड़ी कमी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाई थी.