/newsnation/media/media_files/2026/01/22/suryakumar-yadav-post-match-statement-says-need-to-improve-fielding-after-winning-ind-vs-nz-first-t20-2026-01-22-06-23-34.jpg)
suryakumar yadav post match statement says need to improve fielding after winning ind vs nz first t20
Suryakumar Yadav Post Match Statement: नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में धूल चटाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में भारत ने पहले तो बल्ले से कमाल दिखाया और बोर्ड पर 238 रन लगा दिए, फिर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 190 के स्कोर पर ही रोक लिया. मगर, इस बेहतरीन प्रदर्शन और बड़ी जीत के बावजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने सुधार की बात कही.
भारत ने 48 रन से जीता पहला T20I
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक हाईस्कोरिंग टी-20 मैच खेला गया. नागपुर में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी, नतीजन भारत ने 48 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने मैच तो जीत लिया, लेकिन निराशाजनक फील्डिंग ने निराश किया. भारत की ओर से 2 कैच ड्रॉप हुए और कुछ मिसफील्डिंग भी देखने को मिली.
A commanding performance! 🔝#TeamIndia win by 4⃣8⃣ runs in Nagpur to take a 1⃣-0⃣ lead in the 5-match T20I series 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/BuAT0BluHk
क्या बोले Suryakumar Yadav?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फील्डिंग से निराश नजर आए और उन्होंने इसमें सुधार की बात की. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'जब हम बल्लेबाजी के दौरान अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं और ओस गिरने के दौरान लक्ष्य का बचाव करते हैं तो यह एक प्लस प्वाइंट है. टीम के लिए यह कॉम्बिनेशन काम कर रहा है. जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो अच्छा महसूस कर रहा था. मैं पहले भी कहता आया हूं कि नेट्स में मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. आज बल्ले से रन भी आए. ओस बहुत ज्यादा थी, लाइट्स भी थी. फील्डिंग एक ऐसा एरिया है जहां हमें सुधार करने की जरूरत है.'
सूर्या के बल्ले से निकले रन
नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, लंबे वक्त से रन बनाने में संघर्ष कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 145.45 का रहा. यकीनन इस पारी से भारतीय कप्तान को काफी आत्वविश्वास मिला होगा, जो अपकमिंग मैचों में उन्हें बड़े स्कोर की ओर ले जाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: 'मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं', अभिषेक शर्मा ने POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किसके लिए कही ये बात?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us