Watch: 'बैठकर क्या खाते रहते हो जाओ 2-4 छक्के मारों..', फैन के कमेंट पर भड़के सूर्या, लगा दी फटकार

Suryakumar Yadav : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए दिख रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने फैन को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला( Photo Credit : Social Media)

Suryakumar Yadav Angry On Fan : सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें अब तक एक भी मैच के प्लेइंग11 में शामिल नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर सूर्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खा रहे थे. यह वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाली मैच का है. अब एक फैन ने सूर्या की इस वीडियो पर रिएक्शन दिया, जिससे भारतीय बल्लेबाज नाराज दिखे और उन्होंने फैन को फटकार लगा दी.  

Advertisment

सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं एक फैन ने सोशल मीडिया पर सूर्या की डगआउट में खाने वाली वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सर डगआउट में बैठकर क्या खाते रहते है, ग्राउंड पर जाकर 2-4 छक्के मारकर आओ.' जिसका जवाब देते हुए सूर्या ने लिखा, 'ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी (Swiggy) पर दे भाई.'

फैंस ने सूर्या के जवाब पर दिए फनी रिएक्शन

बता दें कि सूर्या के जवाब पर फैंस का बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन आए. एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, “क्या किए? कूट दिए.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “भईया स्विगी सूर्य स्कूप डिलीवर नही कर पायेगा ना ही 1 ओवर में 4 छक्का ओ भी 360 डिग्री में' इसी तरह कई लोगों ने भी सूर्या के जवाब पर रिएक्शन दिए. देखें...

वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेल चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक अपने तीनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है. भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दिया. फिर दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया और तीसरा पाकिस्तान को शिकस्त दिया. भारत ने तीनों ही मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. वहीं टीम अपना चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेलेगी. 

odi WORLD CUP 2023 cricket ne सूर्यकुमार यादव Suryakumr yadav Indian Cricket team sports news in hindi Rohit Sharma World Cup 2023 ICC World Cup 2023 Cricket World Cup 2023 Suryakumar Yadav's viral video Virat Kohli Suryakumr yadav social media Team India
      
Advertisment