IND vs NZ: सूर्या ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित और विराट के क्लब में मारी एंट्री

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में 33 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है.

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में 33 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (X/BCCI)

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांचवे टी20 मैच में 33 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. सूर्या अब टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने यह कारनामा किया था.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 3000 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल में खेला जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे. सूर्या 33 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरा कर लिए. सूर्यकुमार यादव ने 104 मैचों की 98 पारियों में 3000 रन के आंकड़े को पार किया है. 

भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या से पहले यह कारनामा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया था. रोहित शर्मा 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 151 पारियों में खेलते हुए कुल 4231 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 117 पारियों में खेलते हुए कुल 4188 रन बनाए हैं. 

सूर्या ने लगाया फिफ्टी

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 6 छक्का निकला. सूर्या को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने आउट किया. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: संजू सैमसन का फ्लॉप शो जारी, पांच पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन, क्या कटेगा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता?

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV
Advertisment