Advertisment

IND vs ENG: Suryakumar Yadav ने टी20 के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम, केएल राहुल को छोड़ा पीछे

टी20 इंटरनेशनल में चेज करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. उन्होंने भारत के लिए चेज करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Suryakumar Yadavv

Suryakuar Yadav( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

IND vs ENG: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने करियर के पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 की शानदार पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. उनकी इस दमदार पारी के बावजूद भारत को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया.


टी20 इंटरनेशनल में चेज करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. उन्होंने भारत के लिए चेज करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

चेज करते हुए भारत के लिए चार सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव-117
केएल राहुल-110*
केएल राहुल-101*
रोहित शर्मा-100*

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 4 सबसे बड़ी पारी

118 रन, रोहित शर्मा- vs श्रीलंका, इंदौर, 2017
117 रन, सूर्यकुमार यादव- vs इंग्लैंड, नॉटिंघम
111* रन, रोहित शर्मा- vs वेस्टइंडीज, लखनऊ 2018
110* रन केएल राहुल - vs वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2016

नंबर 4 पर भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए चार नंबर या फिर उससे नीचे सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार के नाम दर्ज है. इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था. 

यह भी पढ़ेंं: ENG vs IND: ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Cricket Suryakumar yadav t20i record Cricket bouncer cricket hindi news Cricket News kl-rahul SURYAKUMAR YADAV ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi IND vs ENG T20 Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment