Advertisment

Surya Kumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में किया बड़ा कारनामा

Surya Kumar Yadav Record: भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर 3 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की विजयी शुरुआत की है. सूर्यकुमार यादव ने पल्लेकेले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIRAT KOHLI SURYA KUMAR YADAV
Advertisment

Surya Kumar Yadav Record: भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर 3 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की विजयी शुरुआत की है. टीम के नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कमाल की कप्तानी पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. 

सूर्या ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड (Surya Kumar Yadav Record)

श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करने आए. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए, जहां उन्होंने 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.08 का रहा. सूर्या को इस ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को जीतते ही भारत के नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

दरअसल, T20I क्रिकेट में ये सूर्या का 16वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था. उन्होंने खेले गए 69 मुकाबलों में 16 बार ये अवॉर्ड जीता है. वहीं, अब तक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट के नाम था. लेकिन, अब इस रिकॉर्ड पर सूर्या का कब्जा हो गया है. देखा जाए, तो फिलहाल दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 16-16 अवॉर्ड हैं, लेकिन यदि आप मैचों की संख्या पर गौर करेंगे, तो जाहिर तौर पर इस मामले में सूर्या, कोहली से काफी आगे नजर आ रहे हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' वाले खिलाड़ी

16 - सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 - विराट कोहली (125 मैच)
15 - सिकंदर रज़ा (91 मैच)
14- मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 - रोहित शर्मा (159 मैच)
14 - वीरनदीप सिंह (78 मैच). 

हार्दिक पांड्या से आगे निकले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. सूर्या ने बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक टी20आई रन बनाने वाले खिालड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया है. सूर्या 339 रनों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी पारी में 16 रन पूरे करते ही हार्दिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लिस्ट में नंबर-1 पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 1905 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1570 रन बनाए और एमएस धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day-2 Schedule: यहां देखें दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, पीवी सिंधू भी एक्शन में आएंगी नजर

surya kumar yadav records India VS Sri Lanka Rohit Sharma hardik pandya Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment