/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/29-sureshraina.png)
पहले वनडे में बुखार के चलते टीम से बाहर रहे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना दिल्ली में होने वाले दूसरे वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे। सुरेश रैना को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वायरल फीवर होने के कारण वह धर्मशाला वनडे में नहीं खेल पाए थे।
News Alert - @ImRaina to miss Delhi ODI, requires more time to recover @Paytm ODI Trophy #INDvNZpic.twitter.com/ZndUYpnbCz
— BCCI (@BCCI) October 18, 2016
बीसीसीआई द्वारा ट्वीट कर बताया गया है, 'रैना को वायरल फीवर से उबरने में अभी समय लगेगा। इस कारण वह दिल्ली वनडे भी नहीं खेल पाएंगे।'
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुरेश रैना, पूरी तरह स्वस्थ न हो पाने के कारण दिल्ली वनडे से बाहर रहेंगे। हालांकि सुरेश रैना ने दिल्ली में टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया था और मंगलवार को उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस भी की।
धर्मशाला के बाद अब भारतीय टीम की नज़र दिल्ली जीतने पर है, लेकिन मैच जीतने की प्राथमिकता के साथ टीम इंडिया अपने कॉम्बिनेशन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी तलाश रही है। धर्मशाला वनडे में रैना की जगह केदार जाधव को टीम में मौका दिया गया था। जाधव ने इस मैच में 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। जाधव ने 12 गेंदे खेलकर 10 रन जोड़े थे।