/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/72-raina.png)
16 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ माने जाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना पहले वनडे से बाहर हो गये हैं।
NEWS ALERT - Suresh Raina to miss Dharamsala ODI due to viral fever - @Paytm ODI Trophy #INDvNZpic.twitter.com/WT4YjKm8Mf
— BCCI (@BCCI) October 13, 2016
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी दी कि 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले ओडीआई ट्रॉफी के पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रैना वायरल फीवर के कारण नहीं खेल पाएंगे।
खराब फॉर्म के चलते अक्टूबर, 2015 के बाद से टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के पहले तीन वन-डे के लिए 15-सदस्यीय टीम में लिया गया था। सीरीज़ का दूसरा और तीसरा वन-डे मैच दिल्ली तथा मोहाली में 20 और 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।