New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/93-zxxx.jpg)
सुरेश रैना (इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने म्यूजिक के पिच पर भी हाथ अजमाया है।
सुरेश रैना (इंस्टाग्राम)
इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने म्यूजिक के पिच पर भी हाथ अजमाया है। सुरेश रैना ने हाल में ही एक गाना गाया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
रैना का ये गाना ‘बिटिया रानी’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सुरेश रैना के इस गाने को ट्वीटर पर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बॉलीवुड से सुनील शेट्टी और रीतेश देशमुख और साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया है।
उनको सिंगिंग करते देख उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हरभजन सिंह ने वीडियो डालते हुए लिखा- 'सुरेश रैना ने अपनी शानदार आवाज में बहुत खूबसूरत गाना गाया है, बहुत ही अच्छे लिरिक्स हैं।'
What a lovely song sung by our own @ImRaina #BITIYARANI lovely voice.. and great lyrics 👏👏👏👏👏 here is the link guys https://t.co/ntl3NR81Pf @RainaPriyanka
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 8, 2018
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी इस गाने को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखती हैं, 'एक महिला होने के नाते मुझे पता है कि समाज में अपने अधिकारों के लिये किस तरह से संघर्षों का सामना करना पड़ेगा।'
Being a woman, I know the struggles I’ve had to face to fight for my right in the society. Let’s strive to make life easier for our daughters,tune in to the ‘The Priyanka Raina Show’ only on Red FM#LetsCheerForBitiyaRanihttps://t.co/wKJA9ckr5r@imraina @_PriyankaCRaina ❤️
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 8, 2018