Suresh Raina ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट, जानें कहां पकाएंगे खुद खाना

Suresh Raina Open New Restaurant In Amsterdam : सुरेश रैना भारत के मजेदार पकवानों को यूरोपीय स्वाद तक ले जाने के मिशन पर हैं. इसलिए उन्होंने एम्सटर्डम में अपना एक नया रेस्टोरेंट खोला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
suresh raina start new Indian cuisine restaurant in Amsterdam

suresh raina start new Indian cuisine restaurant in Amsterdam( Photo Credit : Social Media)

Suresh Raina Open New Restaurant In Amsterdam : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक नई पारी की शुरुआत करते हुए एम्सटर्डम में अपना एक नया रेस्टोरेंट खोला है. इस भारतीय रेस्टोरेंट को उन्होंने 'RAINA' नाम दिया है. रैना इस रेस्टोरेंट के माध्यम से भारत के मजेदार पकवानों को यूरोपीय स्वाद तक ले जाने के मिशन पर हैं. रैना ने सोशल मीडिया पर जब से रेस्टोरेंट को लेकर पोस्ट शेयर किया है, तभी से बधाईयों का तांता लग गया है. 

Advertisment

Suresh Raina ने खोला नया रेस्टोरेंट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

ये बात सभी जानते हैं कि सुरेश रैना को खाना पकाने का काफी शौक है. सोशल मीडिया पर वह कई बार खाना पकाते हुए की फोटोज व वीडियो शेयर करते रहे हैं. मगर, अब उन्होंने अपने इस शौक को आगे बढ़ाते हुए रेस्टोरेंट खोला है. उन्होंने ये रेस्टोरेंट एम्सटर्डम में खोला है, जहां वह इंडियन क्यूजीन सर्व करेंगे.

खुद Suresh Raina ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा- 'मैं एम्सटर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट की शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. जहां मैं खाना पकाने को लेकर अपने पैशन को आगे बढ़ाऊंगा. बीते कई सालों में आपने खाने के प्रति मेरा प्यार तो देखा ही है और मेरी कुकिंग स्किल भी देखी है और अब मैं भारत की अलग-अलग जगहों से सबसे ऑथेंटिक और ओरिजनल फ्लेवर्स को सीधे यूरोप के लोगों के सामने पेश करने के मिशन पर हूं. आप भी इस एक्सट्रा ऑर्डिनरी जर्नी में मेरे साथ शामिल हों क्योंकि हम एक साथ एक टेस्टी और एडवेंचरस जर्नी पर निकल रहे हैं. आकर्षक अपडेट, हमारी टेस्टी डिशेज की झलक और रैना इंडियन रेस्टोरेंट के ग्रैंड ओपनिंग के लिए बने रहें.'

ये भी पढ़ें : BCCI ने 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा WTC में मिली हार का ठीकरा, कर दिया ड्रॉप

कमेंट्री करते दिखते हैं रैना

Suresh Raina ने 15 अगस्त 2020 के दिन एमएस धोनी के संन्यास लेने के तुरंत बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद रैना ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया और मौजूदा समय में वह कमेंट्री करते नजर आते हैं. हालांकि अब वह अपने इस रेस्टोरेंट में भी समय बिताते दिखाई देंगे.

Indian cuisine restaurant in Amsterdam suresh raina open new restaurant csk chennai-super-kings. suresh raina
      
Advertisment