New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/27-sureshraina.jpg)
सुरेश रैना (फाइल फोलो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आजकल अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
सुरेश रैना (फाइल फोलो)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आजकल अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। रैना इन दिनों जिम में ठीक वैसै ही पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं जैसे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिखते हैं।
इस बात का सबूत है उनके ट्वीटर अकॉउंट से शेयर की गई उनके ट्रेनिंग की विडियो। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- फिटनेस ही है, जिसके दम पर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। कल होने वाले बिग मैच के लिए यह सारी तैयारी।
#Fitness is only a part of the journey to the ultimate destination. All set for a big game tomorrow! #SweatItOut👌✌️ pic.twitter.com/J3SCK4YBmW
— Suresh Raina (@ImRaina) November 16, 2017
रणजी ट्रोफी में सुरेश रैना की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप-ए में 17 नवंबर से कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रैना लगातार कोशिश में हैं कि टीम इंडिया में अपनी जगह दोबारा बना पाएं।