भारतीय टीम में पिछले काफी दिनों से सुरेश रैना नदारद से हैं। ऐसे खबरें आ रही थीं कि शादी के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं इसलिए रैना ने क्रिकेट से किनारा कर लिया है। लेकिन रैना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है।
रैना ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दिनों बीमार थी, जिस वजह से वह कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर रहे। रैना ने एक इंटरव्यू में बताया, 'लोगों को तो बस बोलने का मौका चाहिए। मुझे अपनी बेटी को हॉस्पिटल ले जाना होता है, घर पर भी काम करने होते हैं। मुझे ये नहीं पता कि लोग मेरी इतनी आलोचना क्यों करते हैं। ये सब काम करने कोई बाहर का बंदा नहीं आएगा?'
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी: IPL के सबसे सफल कप्तान को क्यों नहीं मिली IPL 10 की कप्तानी
रैना ने बताया कि बुखार और चिकनपॉक्स की वजह से विजय हजारे ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाये थे। जिसके बारे में उन्होंने स्टेट स्लेक्टर्स और बीसीसीआई को जानकारी दे दी थी।
बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया
रैना के मुद्दे ने तब तूल पकड़ा, जब बीसीसीआई ने यूपी के इस क्रिकेटर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। बोर्ड का यह फैसला रैना के फैंस के लिए किसी आघात से कम नहीं था यूपी के कोच रिजवान शमशाद ने तो इतना तक कह दिया कि शादी के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और उनके लिए खेल पर ध्यान लगाना मुश्किल हो गया है।
आईपीएल में दिखायेंगे अपना दम
5 अप्रैल से शुरु हो रहे आईपीएल 10 में सुरेश रैना उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी ये कोशिश रहेगी कि इस सीजन में वो शानदार प्रदर्शन करके फिर से भारतीय टीम में वापसी करें। आइपीएल में रैना ने खूब रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा 4110 रन है।
यह भी पढ़ें- Video: 2 अप्रैल 2011..जब धोनी के छक्के ने भारत को जीताया विश्व कप
प्रदर्शन में आई गिरावट
उत्तरप्रदेश के रैना पिछले काफी समय चोटों से परेशान रहे थे, जिसके कारण वे स्थाई तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए। रैना हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के शुरू में 3 टी-20 मैचों की सीरीज में खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। लेकिन हाल में जारी हुई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से रैना को बाहर कर दिया गया।
Source : News Nation Bureau