IPL 2017: सुरेश रैना ने बिगाड़ा कोलकाता नाइटराइडर्स का खेल, गुजरात लायंस की चार विकेट से जीत

गुजरात की जीत के हीरो सुरेश रैना रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। रैनी ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जमाए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017: सुरेश रैना ने बिगाड़ा कोलकाता नाइटराइडर्स का खेल, गुजरात लायंस की चार विकेट से जीत

रैना की बदौलत गुजरात की जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 के 23वें मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। गुजरात को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

गुजरात की जीत के हीरो कप्तान सुरेश रैना रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। रैनी ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जमाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना ने छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा (19 नाबाद) के साथ 31 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रैना 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे और तब गुजरात को जीत के लिए केवल आठ रन चाहिए थे।

जडेजा और फॉल्कनर से इसे आराम से हासिल कर लिया। गुजरात की शुरुआत भी बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए एरॉन फिंच (31) और ब्रेंडन मैक्लम (33) ने 21 गेंदों में 42 रन जोड़ डाले।   

इससे पहले रॉबिन उथप्पा (72) और सुनील नरेन (42) की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस के सामने 188 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। ई़डन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को भी नहीं दिया डिस्काउंट, बायोपिक के लिए वीडियो फुटेज पर मांगे पैसे

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (33) एक बार फिर नरेन को पारी की शुरुआत करने के लिए अपने साथ लेकर आए। नरेन ने निराश नहीं किया और 17 गेंदों में नौ चौके तथा एक छक्के की मदद से 42 रन का पारी खेली। 

नरेन ने अपनी पारी में सभी रन बाउंड्री से बनाए। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सिर्फ बाउंड्री से बनाया जाने वाले सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने सिर्फ बाउंड्री से 36 रन बनाए थे। 

नरेन ने गंभीर के साथ मिलकर 3.2 ओवरों में 45 रन जोड़ लिए थ, जिसमें से सिर्फ तीन रन ही गंभीर के थे। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने गेंद ली और नरेन को जेम्स फॉल्कनर के हाथों कैच करा उनकी तूफानी पारी का अंत किया। 

नरेन के जाने के बाद हालांकि कोलकाता की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई। गंभीर और उथप्पा ने पारी को आगे बढ़ाया। उथप्पा तेज खेल रहे थे तो गंभीर उनसे धीरे आगे बढ़ रहे थे। कोलकाता का कुल स्कोर 114 पहुंच चुका था। इसी स्कोर पर गंभीर फॉल्कनर की गेंद पर रैना को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2017: क्रिस गेल के बाद अब ये 5 बल्लेबाज़ बन सकते हैं T20 क्रिकेट में 'दसहजारी'

मनीष पांडे (24) ने क्रिज पर कदम रखा और एक छोर से तेजी से रन बटोर रहे उथप्पा का अच्छा साथ दिया। मनीष ने उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। 

प्रवीण कुमार ने 19वें ओवर में उथप्पा को ब्रैंडन मैक्लम के हाथों सीमारेखा पर कैच करा पवेलियन भेजा। उथप्पा ने 48 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाए। उथप्पा के जाने के बाद आए युसूफ पठान (नाबाद 11) ने इसी ओवर में दो चौके जड़े। 

पांडे ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर बासिल थंपी ने उन्हें आउट किया। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर रन आउट हो गए। शाकिब अल हसन एक रन बनाकर पठान के साथ नाबाद लौटे। 

गुजरात की ओर से जेम्स फॉल्कनर, बासिल थम्पी, सुरेश रैना और प्रवीण कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगी मुश्किल

HIGHLIGHTS

  • सुरेश रैना ने बनाए 84 रन, 46 गेंदों में नौ चौकेे और चार छक्के शामिल
  • आईपीएल-10 में गुजरात की कोलकाता पर यह पहली जीत है, पहली बार लायंस को हारना पड़ा था
  • जीत के साथ गुजरात के छह मैचों से चार अंक हो गए हैं

Source : News Nation Bureau

Gujarat lions ipl 2017 kolkata-knight-riders suresh raina
      
Advertisment