सुप्रीम कोर्ट ने दिया बीसीसीआई को निर्देश कहा-बिहार को खेलने दे रणजी ट्रॉफी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बिहार को रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने की अनुमति देने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बिहार को रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने की अनुमति देने का आदेश दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बीसीसीआई को निर्देश कहा-बिहार को खेलने दे रणजी ट्रॉफी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बिहार को रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने की अनुमति देने का आदेश दिया है।

Advertisment

इस फैसले के बाद बिहार की टीम अगले साल से ही रणजी टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगी और अच्छी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद राज्य के खिलाड़ियों के लिए फिर से भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश करने का रास्ता जरूर खुल गया है।

सीजेआई दीपक मिश्रा ने कहा, 'बिहार सत्तर के दशक से क्रिकेट खेल रहा है। उन्होंने कहा, 'झारखंड और बिहार क्रिकेट को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे बाद में सुलझाया जाएगा। पहले बिहार के खिलाड़ियों और टीम को खेलने दिया जाए।'

आपको बता दे कि फिलहाल बिहार बीसीसीआई का पूर्णकालिक सदस्य नहीं है। बिहार पर 2001 से स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है जब बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने झारखंड को पूर्णकालिक सदस्यता देते हुए बिहार की मान्यता छीन ली थी।

Bihar Supreme Court ranji trophy
Advertisment