सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को फिर दिया झटका, BCCI की ओर से अमिताभ चौधरी ICC की बैठक में जाएंगे

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 24 अप्रैल को होने वाली इस बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को फिर दिया झटका, BCCI की ओर से अमिताभ चौधरी ICC की बैठक में जाएंगे

श्रीनिवासन ICC की बैठक में नहीं जाएंगे (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि वे इसी महीने की आखिर में दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 24 अप्रैल को होने वाली इस बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। न्यायालय ने यह भी कहा कि अमिताभ के साथ-साथ बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अमिताभ आईसीसी की बोर्ड, वित्तीय और कामर्शियल समिति की बैठकों में हिस्सा लेंगे।

कोर्ट के मुताबिक चूंकि श्रीनिवासन को हितों के टकराव का दोषी ठहराया जा चुका है, इसलिए उन्हें आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने की इजाजत नहीं मिल सकती।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकीय समिति (सीओए) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी स्टेटस रिपोर्ट में साफ किया था कि श्रीनिवासन दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कोई भी अयोग्य व्यक्ति, जिसे बीसीसीआई या उसकी किसी भी सहयोगी संस्था में बने रहने का अधिकार न हो, वो किसी भी स्तर पर बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता। इस मसले पर सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मांगे थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: एमएस धोनी ने जड़ा IPL-10 का सबसे लंबा छक्का, डेविड वार्नर ने की तारीफ

Source : News Nation Bureau

Cricket Supreme Court ICC n srinivasan bcci
      
Advertisment