सुनील ग्रोवर आए दिन अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसाते नजर आते हैं. सुनील ग्रोवर अपने रोज की एक्टिविटी को सोशल मीडिया शेयर करते नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो कॉमेडी करके साक्षी को हंसा रहे हैं.
धोनी अपनी गाड़ी स्टेडियम में करते हैं पार्क
वीडियो में सुनील ग्रोवर कह रहे हैं, 'हां, धोनी एक ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो अपनी गाड़ी स्टेडियम में पार्क करते हैं.' इस पर साक्षी साक्षी धोनी खूब ठहाके लगाकर हंस रही हैं.
आईपीएल लीग देखने मोहाली पहुंचे थे सुनील ग्रोवर
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच देखने के लिए मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान वो साक्षी से मुलाकात की.
सलमान खान की भारत में नजर आएंगे सुनील
सुनील ग्रोवर कॉमेडी के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अब वो फिल्मों भी काम कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं. यह उनकी दूसरी फिल्म है जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं. कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने अपना खुद का शो 'कानपुर वाले खुरानाज' लाए थे, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली.
HIGHLIGHTS
- कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हंसाया साक्षी को
- मोहाली में मैच देखने पहुंचे थे सुनील ग्रोवर
- सलमान खान की फिल्म भारत में आएंगे नजर