BCCI के सलेक्शन कमिटी पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कह दी बड़ी बात

BCCI IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई के सलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

BCCI IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई के सलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
sunil gavaskar put question on bcci selection for ind vs wi series

sunil gavaskar put question on bcci selection for ind vs wi series( Photo Credit : News Nation Team )

BCCI IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज का दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज होगी. इसके लिए कल टेस्ट और वनडे के लिए टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें कई खिलाड़ी का डेब्यू भी हुआ है. और कई ऐसे खिलाड़ी रह गए हैं जो फर्स्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की सलेक्शन कमटी पर सवाल-ए-निशान खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप

सरफराज खान एक बार फिर इंतजार करते रहे

सुनील गावस्कर ने कहा है कि, सरफराज खान जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उनको टीम में जगह क्यों नहीं मिली? बड़े खिलाड़ियों को एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले आराम क्यों नहीं दिया गया. अगर उन्हें आराम दिया जाता तो सरफराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में चुनकर उनको मौका दिया जा सकता था. पर ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें :एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला

आंकड़े सरफराज के साथ हैं

अगर आप आंकड़े देखेंगे तो पता चल जाएगा कि सुनील गावस्कर काफी हद तक ठीक हैं. क्योंकि सरफराज खान ने साल 2023 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 की औसत से रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 300 रहा है. अगर साल 2023 के आंकड़े ऐसे हों तो फिर टीम में जगह बनती ही है. और वैसे भी सुनील गावस्कर की दूसरी बात भी ठीक है कि, अगर विश्वकप इस साल होना है तो सीनियर खिलाड़ियों को थोड़ा आराम और दिया जा सकता था. जिससे सलेक्टर्स अपनी टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत कर सकते थे. पर बोर्ड यहां पर चूक गया.

Team India Rohit Sharma bcci sunil gavaskar Ind Vs Wi bcci selection
Advertisment