IND vs ENG : जीतना है तो रोहित को माननी होगी गावस्कर की ये सलाह, वरना बिगड़ जाएगी बात

Sunil Gavaskar On Rohit Sharma : भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को अहम सलाह दी है, जो अपकमिंग टेस्ट सीरीज में उनके लिए काफी अहम साबित हो सकती है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar On Rohit Sharma

Sunil Gavaskar On Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Sunil Gavaskar On Rohit Sharma : 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थान हासिल करना चाहेगी. अब इस अहम सीरीज से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित को अहम सलाह दी है, जिसे मानकर वह अपकमिंग सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं...

Advertisment

Rohit Sharma को गावस्कर ने दी सलाह

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी अपकमिंग सीरीज में भी मेहमानों को हराने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. इससे पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने हिटमैन को सलाह देते हुए कहा, "रोहित ने जिस तरह से चेन्नई टेस्ट में बल्लेबाजी की, उसने शतक लगाया और यह बहुत अच्छा शतक था. उन्होंने दिखाया कि स्पिन फ्रेंडली पिचों पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है. यदि वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो यकीनन भारत को अच्छी शुरुआत मिलेगी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा को अपने बॉलर्स का चतुराई से इस्तेमाल करने की जरूरत होगी. आमतौर पर हैदराबाद में काफी टर्न नहीं मिलता है, इसलिए यदि इंग्लैंड पहले बैटिंग करता है और लंच तक सफल शुरुआत करता है, तो हमें यह देखना होगा कि वह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करने वाले हैं."

रोहित शर्मा पर होंगी नजरें

सुनील गावस्कर जिस पारी की बात कर रहे हैं, वह रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली थी. उस मैच में रोहित ने मुश्किल परिस्थितियों में 161 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50 के औसत से 747 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली 9 रन बनाते ही करेंगे बड़ा धमाका, निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : हैदराबाद में चलता है विराट का बल्ला, आंकड़े देख उड़ जाएंगे इंग्लैंड के होश

Source : Sports Desk

IND vs ENG Test ind vs eng test match ind-vs-eng-1st-test sunil gavaskar Rohit Sharma Sunil Gavaskar news Sunil Gavaskar On Rohit Sharma
      
Advertisment