देशवासियों बेंगलुरू एफसी का समर्थन करो: छेत्री

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूरे देश से उनके क्लब बेंगलुरू एफसी का समर्थन करने का आग्रह किया।

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूरे देश से उनके क्लब बेंगलुरू एफसी का समर्थन करने का आग्रह किया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
देशवासियों बेंगलुरू एफसी का समर्थन करो: छेत्री

gettyimages

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूरे देश से उनके क्लब बेंगलुरू एफसी का समर्थन करने का आग्रह किया है। टीम दो दिन बाद एएफसी कप में ऐतिहासिक फाइनल स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी।

Advertisment

बेंगलुरू एफसी एशियाई फुटबाल परिसंघ कप के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में मलेशिया के जोहोर दारूल ताजिम एफसी की मेजबानी करेगा। पहले चरण का सेमीफाइनल 1-1 से ड्रा रहा था।

देश के सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री ने कहा, 'इस मैच से फैसला होगा कि भारतीय फुटबाल क्लब इतिहास में नया अध्याय लिख सकता है या नहीं।' हम कुछ विशेष हासिल करने के करीब हैं और यह 90 मिनट के अंदर तय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मैच सिर्फ बेंगलुरू के लिए ही अहम नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए है।

Source : News Nation Bureau

AFC Cup Indian Football Captain Sunil Chhetri Bengaluru FC
      
Advertisment